कानन का पर्यायवाची शब्द : जाने 10 Important synonym word

दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कानन का पर्यायवाची शब्द की विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे ! कानन के पर्यायवाची शब्द जो कि इस प्रकार से हैं वन, अरण्य, अख्य,अक्खड़, गहन,जैंगल, झाड़ी,जंगल, अभ्यारण्य,जुंगली,बीहड़, विटप,कानन, कांतार,वनस्पति, वन्य, वनचर,विपिन यह सभी पर्यायवाची शब्द कानन का पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं !

कानन का अर्थ जंगल या वन होता है जंगल हम उसे कहते हैं जिस स्थान पर दूर-दूर तक पेड़ पौधे और झाड़ियां नजर आती हैं उसे जंगल कहा जाता है !

हिंदी में कानन का पर्यायवाची शब्द ( Kanan ka paryayvachi shabd )

हिंदी में कानन का पर्यायवाची शब्द जो की निम्न प्रकार से हैं !

हिंदी में कानन का पर्यायवाची शब्द (1)
  • वन
  • अरण्य 
  • अख्य
  • अक्खड़
  • गहन
  • जैंगल
  • झाड़ी
  • जंगल
  • अभ्यारण्य
  • जुंगली
  • बीहड़
  • विटप
  • कानन
  • कांतार
  • वनस्पति 
  • वन्य
  • वनचर
  • विपिन

यह सभी पर्यायवाची शब्द कानन का पर्यायवाची शब्द होते हैं ! पर्यायवाची शब्द हम ऐसे शब्दों को कहते हैं जिनके अर्थ समान होते है लेकिन वाक्य में प्रयोग विभिन्न प्रकार से किया जाता है !

आज हम इस लेख के माध्यम से आपको यह भी बताएंगे कि कानन का पर्यायवाची शब्द का वाक्य में प्रयोग आप किस प्रकार से करते हैं या करें ! इसके साथ ही परीक्षा में किस प्रकार से प्रश्न पूछे जाते हैं ! उस पर भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे !

परीक्षाओं में आपसे इस प्रकार प्रश्न पूछे जाएंगे जैसे कि इनमें से कौन सा कानन का पर्यायवाची शब्द नहीं है ! तो आपको कानन के सभी पर्यायवाची शब्दों को याद रखना होगा ! इसके साथ ही आपसे यह पूछा जा सकता है कि जंगल किसका एक पर्यायवाची शब्द है ! तो आपको उत्तर देना होगा कि यह कानन का पर्यायवाची शब्द होता है !

कानन का संस्कृत में पर्यायवाची शब्द

जिस प्रकार से हम सब ने कानन का हिंदी में पर्यायवाची शब्द जाना है ! उसी प्रकार से कानन का संस्कृत में पर्यायवाची शब्द इस प्रकार से है ! वनम् ,अरण्यम्, काननम्, अटवी, विपिनम्, कान्तारम्, वनम्, गहनम्, सत्वम् यह सभी पर्यायवाची शब्द कानन का संस्कृत में पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं !

कानन के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग

कानन के पर्यायवाची शब्दों का आप इस प्रकार से वाक्य में प्रयोग कर सकते हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं !

  • कानन का पर्यायवाची शब्द अरण्य  होता है !
  • कानन का अर्थ जंगल या वन होता है !
  • जंगल हम सब के जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं ! क्योंकि जंगल से ही हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होती है !
  • वनों में अनेक प्रकार के जीव जंतु पाए जाते हैं !
  • प्राचीन काल में बीहड़ वनों में चोर बदमाश छुपे रहते थे !
  • रामनरेश ने वन में शेरों को देखा तो वह डर गया !
  • सपना ने कहा कि मैने एक शेर को कानन की ओर जाते देखा है !

इसे भी पढ़े : पर्यायवाची शब्दों से संबंधित लेख

कानन का हिंदी में पर्यायवाची शब्द क्या होता है ?

कानन का हिंदी में पर्यायवाची शब्द वन, अरण्य, अख्य,अक्खड़, गहन,जैंगल, झाड़ी,जंगल होते हैं !

अरण्य किसका पर्यायवाची शब्द है ?

अरण्य ,कानन का हिंदी में पर्यायवाची शब्द होता है !

कांतार के पर्यायवाची शब्द क्या होते है ?

कांतार के पर्यायवाची शब्द वन, अरण्य, अख्य,अक्खड़, गहन,जैंगल, झाड़ी,जंगल, अभ्यारण्य,जुंगली,बीहड़ इसके पर्यायवाची शब्द है !

कानन का अर्थ क्या होता है ?

कानन का अर्थ  जंगल या वन होता है !

अभ्यारण्य के पर्यायवाची शब्द क्या होते है ?

अभ्यारण्य के पर्यायवाची शब्द वन, अरण्य, अख्य,अक्खड़, गहन,जैंगल, झाड़ी,जंगल,बीहड़, विटप,कानन, कांतार,वनस्पति, वन्य, वनचर,विपिन सभी इसके पर्यायवाची शब्द है !

विटप किसका पर्यायवाची शब्द है ?

विटप कानन का पर्यायवाची शब्द है  !