इस लेख में हम गरुड़ के पर्यायवाची शब्द ( Garud Ke Paryayvachi Shabd ) जो कि इस प्रकार से हैं !
- हरियान
- वातनेय
- खगपति
- सुपर्ण
- नागान्तक
- खगेश
- पन्नगारि
- उरगारि
- वैनतेय
- खगेश्वर
- सर्पारि
आदि सभी शब्द गरुड़ के पर्यायवाची शब्द हैं ! यह सभी पर्यायवाची शब्द गरुड़ के पर्यायवाची होते हैं ! आज इस लेख में हम गरुड़ से बनने वाले सभी प्रकार की प्रश्नों को जानेंगे की कौन-कौन से प्रश्न गरुड़ से परीक्षाओं में बनाए जाते हैं !
गरुड़ के पर्यायवाची शब्द ( Garud Ke Paryayvachi Shabd )
वैसे तो गरुड़ के बहुत से पर्यायवाची शब्द होते हैं लेकिन कुछ पर्यायवाची शब्द जो की परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है ! वह सभी गरुड़ के पर्यायवाची शब्द खगेश, पन्नगारि, उरगारि, हरियान, वातनेय, खगपति, सुपर्ण, नागान्तक, वैनतेय, खगेश्वर, सर्पारि आदि सभी पर्यायवाची शब्द गरुण के पर्यायवाची शब्द हैं !
इसके अलावा भी आपसे इस प्रकार के प्रश्न भी पूछे जाएंगे जैसे कि आपसे खागपति किसका एक पर्यायवाची शब्द है ! यह भी पूछा जा सकता है तो आपको यह देखना होगा कि यह भी तो गरुड़ का ही एक पर्यायवाची शब्द होता है ! इसी प्रकार से गरुड़ के पर्यायवाची शब्दों में से किसी एक शब्द को लेकर परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं ! आपको गरुड़ के जितने भी पर्यायवाची शब्द होते हैं उन सभी को अच्छी तरह से याद रखना होगा !
ग वर्ण के 20 पर्यायवाची शब्द
ग वर्ण से जो भी पर्यायवाची शब्द पूछे जाते हैं ! वह सभी 20 महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द इस प्रकार से हैं !
- गणेश के पर्यायवाची शब्द – विनायक, एकदन्त, द्वियातृज, वक्रतुण्ड, लम्बतुण्ड, गजानन, गणाधि, लम्बोदर, गणपति, गिरिजानन्दन, गौरीसुत, मूषक-वाहन, महाकाय, भवानीनन्दन
- गरीब के पर्यायवाची शब्द – निर्धन, दरिद्र, अकिंचन, दीन, कंगाल
- गहन के पर्यायवाची शब्द – जटिल, कठिन,दुर्बोध, पेचीदा, संलिष्ट
- गेह के पर्यायवाची शब्द – घर, सदन, भवन, मन्दिर, धाम, निकेतन, आगार,निलय, गृह, शाला, ओक, निकेत, आशियाना, अयनशाला, मकान।
- गज के पर्यायवाची शब्द – हस्ति, कुंजर, करी, गयन्द, मतंग, वितुण्ड, कुंभी
- गरुड़ के पर्यायवाची शब्द – खगेश, पन्नगारि, उरगारि, हरियान, वातनेय, खगपति, सुपर्ण, नागान्तक, वैनतेय, खगेश्वर, सर्पारि
- गौ के पर्यायवाची शब्द – गौरी, गो, गऊ, गइया, धेनु, भद्रा, दोग्धी, सुरभी
- गर्दभ के पर्यायवाची शब्द – खर, रासभ, गदहा, वैशाखनन्दन
- गंगा के पर्यायवाची शब्द – अलकनन्दा, देवपगा, विष्णुपदी,भागीरथी, जाह्नवी, सुरसरि, देवसरि, सुरधुनी, नदीश्वरी, देवनदी, मन्दाकिनी ।
- गृह के पर्यायवाची शब्द – घर, सदन, भवन, मन्दिर, धाम, आगार, आलय, निलय, गेह, शाला, ओक, आशियाना, अयनशाला, मकान, आवास
- गुफा के पर्यायवाची शब्द – गुहा, कन्दरा, गह्वर, विवर
- गज के पर्यायवाची शब्द – हस्ति, हस्ती, कुंजर, करि, मतंग, मातंग, वितुण्ड, कुंभी
- गण के पर्यायवाची शब्द – समूह, समुदाय, अनुचर, अनुयायी, दूत
- गर्भाशय के पर्यायवाची शब्द – गर्भ, पेट, बच्चेदानी, उदर, जठर
पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं
पर्यायवाची शब्द हम उसे कहते हैं जो शब्द समान अर्थ प्रकट करें उन्हें हम पर्यायवाची कहते हैं ! लेकिन इनका वाक्य में प्रयोग विभिन्न प्रकार से किया जाता है
जैसे कि हमने गरुड़ के पर्यायवाची शब्दों को जाना है तो उनके अर्थ तो सामान है लेकिन इनका वाक्य में प्रयोग विभिन्न प्रकार से किया जाता है ! समान अर्थ रखने वाले शब्दों को हम पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द कहते हैं !
गरुड़ के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग
आप किस प्रकार से गरुड़ के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग करें ! इस लेख में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे की कैसे किसी के भी पर्यायवाची शब्दों का आप वाक्य में प्रयोग कैसे कर सकते हैं !
- पक्षियों में सबसे महत्वपूर्ण पक्षी गरुड़ को माना जाता है !
- प्राचीन काल में गरुड़ को लोग खगेश कहते थे !
- भगवान विष्णु गरुड़ की सवारी किया करते थे !
- प्राचीन वेद,पुराणों में खगेश्वर का जिक्र किया गया है !
- पहले के लोग गरुड़ पुराण की कथा सुनाया करते थे !
गरुडः/ गरुड़ के संस्कृत में पर्यायवाची शब्द
इस लेख में हम गरुड़ के संस्कृत में पर्यायवाची शब्द क्या होते हैं ! संस्कृत में गरुड़ से पूछे जाने वाले प्रश्नों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे ! गरुड़ के संस्कृत में पर्यायवाची शब्द इस प्रकार से हैं
- आलयः
- वासः
- प्रासादः
- सौधः
- हर्म्यम्
- वैनतेयः
- खगेश्वरः
- विष्णुरथः
- सुपर्णः
- नागान्तकः
- पन्नगाशनः
आदि सभी शब्दगरुण के संस्कृत में पर्यायवाची शब्द होते हैं !
इसे भी पढ़ें : पर्यायवाची शब्दों से संबंधित लेख
- हनुमान के पर्यायवाची शब्द
- लक्ष्मी के पर्यायवाची शब्द
- अग्नि के पर्यायवाची शब्द
- पति के पर्यायवाची शब्द
खगेश किसका एक पर्यायवाची शब्द है ?
खगेश,गरुड़ का एक पर्यायवाची शब्द है !
गरुड़ को हम किसका देवता मानते हैं ?
गरुड़ को हम आकाश का देवता मानते हैं !
सुपर्ण के पर्यायवाची शब्द बताओ ?
सुपर्ण के पर्यायवाची शब्द नागान्तक, वैनतेय, खगेश्वर,खगेश, पन्नगारि, उरगारि आदि सभी शब्द सुपर्ण के पर्यायवाची शब्द होते हैं !
भगवान विष्णु किसकी सवारी किया करते थे ?
भगवान विष्णु गरुड़ की सवारी किया करते थे !
खगपति का पर्यायवाची शब्द क्या होता है ?
खगपति का पर्यायवाची शब्द खगेश, पन्नगारि, उरगारि, हरियान, वातनेय,सुपर्ण आदि सभी शब्द खगपति के पर्यायवाची शब्दहोते हैं !
आगार किसका एक पर्यायवाची शब्द है ?
आगार , घर का एक पर्यायवाची शब्द है !
1 thought on “गरुड़ के पर्यायवाची शब्द:जाने ग वर्ण के Top 10 पर्यायवाची”