पति के पर्यायवाची शब्द:देखें 20 महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द

पति के पर्यायवाची शब्द ईश, स्वामी,भर्ता, वल्लभ, भतरि, आर्यपुत्र, बालम, जीवनधारा, नाथ, प्राणप्रिय होते हैं ! इन्हें आपको याद रखना होगा क्योंकि यह किसी न किसी आगामी परीक्षाओं में अक्सर आपसे पूछे ही जाते हैं ! जिससे आप आसानी से कर सकें !

लेकिन आपको यह याद रखना होगा कि जरूरी नहीं है कि पति का ही पर्यायवाची शब्द पूछा जाए,आपसे यह भी पूछा जा सकता है !  कि आर्यपुत्र किसका एक पर्यायवाची शब्द है तो भी आपका उत्तर यही होना चाहिए कि यह भी तो पति का ही एक पर्यायवाची शब्द होता है ! इसी प्रकार इन्हीं पर्यायवाची शब्दों से कोई भी एक शब्द उठाकर आपसे उसका पर्यायवाची शब्द पूछा जा सकता है !

पति के पर्यायवाची शब्द ( Pati ke paryayvachi shabd )

पति की वैसे तो अनेक पर्यायवाची शब्द होते हैं पर मैं आपको कुछ महत्वपूर्ण पति के पर्यायवाची शब्द जो कि इस प्रकार से हैं !

  • ईश
  • स्वामी
  • भर्ता
  • आर्यपुत्र
  • नाथ 
  • प्राणप्रिय
  • बालम 
  • जीवनधारा
  • वल्लभ
  • भतरि

आदि सभी शब्द पति के पर्यायवाची शब्द होते हैं ! इसके साथ ही पति का क्या अर्थ होता है और पति से बनने वाले प्रश्न कौन-कौन से होते हैं ! उन सभी को आज हम इस लेख के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करूंगा ! कि पति से किस प्रकार से क्वे श्चन पूछे जाते हैं !  आपको उन क्वेश्चन के उत्तरों को कैसे याद रखना होगा ! जैसे कि पति के संस्कृत में पर्यायवाची शब्द क्या होते हैं ! आदि सभी प्रश्नों के उत्तर इस लेख में जानेंगे !

प से शुरू होने वाले 20 महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द

जिस प्रकार से हमने पति के पर्यायवाची शब्दों को इस लेख में जाना है ! इसी प्रकार का से शुरू होने वाले 20 महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द इस प्रकार से हैं ! जो आपको जानने आवश्यक है

  • पक्षी के पर्यायवाची शब्द- द्विज,परिन्दा, अंडज, विहग, खग, विहंग, शकुनि, पतंग, पखेरू, चिड़िया, पंछी
  • प्रौढ़ के पर्यायवाची शब्द- प्रबुद्ध, अधेड़, बुजुर्ग
  • परशुराम के पर्यायवाची शब्द- जामदग्न्य, भार्गव, परशुधर, रेणुकातनय, भृगुनन्दन
  • पथिक के पर्यायवाची शब्द- मुसाफिर, यात्री, राही, पंथी, बटोही
  • प्रपात के पर्यायवाची शब्द- झरना, निर्झर, स्रोत, उत्स
  • पत्नी के पर्यायवाची शब्द- भार्या, दारा, सहगामिनी, गृहिणी, वधू, प्राणप्रिय, वल्लभा, वामा, धरनी, प्रिया, तिय, कान्ता, कलत्र, बहू, जोरू, घरवाली, औरत
  • परिणय के पर्यायवाची शब्द- शादी, विवाह, पाणिग्रहण, ब्याह
  • प्रेम के पर्यायवाची शब्द- प्यार, मोहब्बत, प्रणय, स्नेह, अनुराग, ममता, रति, दुलार, लाड़-प्यार
  • पण्डित के पर्यायवाची शब्द- विद्वान, कोविद, बुध, धीर, मनीषी, प्राज्ञ, विलक्षण, विज्ञ, सुविज्ञ
  • पर्वत के पर्यायवाची शब्द- पहाड़,भूधर, गिरि, शैल, नग, मेरू, महीधर, तुंग, अचल, धराधर
  • पवन के पर्यायवाची शब्द- वायु, अनिल,समीर, हवा, मारुत, प्रकम्पन, समीरण, बयार, वात, प्रभंजन, प्राण, नभप्राण, मृगवाहन
  • पराजित के पर्यायवाची शब्द- परास्त, विजित, पराभूत, हारा हुआ
  • परिर्वत्तन के पर्यायवाची शब्द- हेर-फेर, बदलाव, फेर-बदल, अदल-बदल, तबदीली
  • परिवार के पर्यायवाची शब्द- कुटुम्ब, घराना,कुनबा, कुल, खानदान
  • प्रणय के पर्यायवाची शब्द- अनुरक्ति, स्नेह, प्रीति, अनुराग, प्रेम
  • प्रसन्नता के पर्यायवाची शब्द- हर्ष, खुशी, आनन्द, प्रफुल्लता 
  • प्रभात के पर्यायवाची शब्द- ऊषा, प्रातः, अरुणोदय, सवेरा, सुबह
  • पंथ के पर्यायवाची शब्द- धर्म, सम्प्रदाय, मत
  • पृथ्वी के पर्यायवाची शब्द- भूमि, अचला, धरा, धरित्री, धरणी, वसुन्धरा, उर्वी, मेदिनी, मही, धाप्ती, जगती, क्षोणी, क्षिति, वसुमति, धरती, अवनि, ईला 
  • प्रकाश के पर्यायवाची शब्द- प्रभा, छवी, द्युति, ज्योति, चमक, आलोक, दीप्ति, रोशनी, उजाला
  • पड़ोसी के पर्यायवाची शब्द- हमसाया, प्रतिवासी, प्रतिवेशी
  • पत्ता के पर्यायवाची शब्द- दल, पर्ण, पल्लव, पत्र, पात, छदन

पति के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग

पति के पर्यायवाची शब्दों का आप किस प्रकार से वाक्य में प्रयोग कर सकते हैं ! इस लेख में हम जानेंगे ! पति के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग इस प्रकार से है

  • अपने स्वामी को घर आता देख महिला खुशी से झूम उठी !
  • एक महिला का अपने पति के साथ प्रेम इतना था कि वह उसे प्राणप्रिय कह कर बुलाती थी ! 
  • आर्यपुत्र नरेश यह आपकी मर्यादा का उल्लंघन हो रहा है !
  • एक महिला अपनी पड़ोसी महिला से कहती है कि मेरे बालम दो महीने के लिए परदेस जा रहे हैं

इसी प्रकार से आप भी बचे हुए पति के पर्यायवाची शब्दों के वाक्य में प्रयोग करके वाक्य बनाएं ! जिससे आपको वाक्य के प्रयोग करने में आसानी होगी और आप आगामी परीक्षाओं में अच्छा स्कोर कर पाएंगे !

पतिः के संस्कृत में पर्यायवाची शब्द

पतिः के संस्कृत में पर्यायवाची शब्द भर्त्ता, वल्लभः, धवः, आर्यपुत्रः, ईशः, स्वामी, जीवनाधारः, नाथः, प्रियः, प्राणेशः आदि शब्द पति के संस्कृत में पर्यायवाची शब्द होते हैं ! लेकिन आपको इन सभी पर्यायवाची शब्दों को याद रखना होगा ! जैसे कि आप से आर्यपुत्रः किसका एक पर्यायवाची शब्द होता है ! तो भी आपको यही उत्तर देना होगा कि यह भी तो पति का ही एक पर्यायवाची शब्द होता है !

पर्यायवाची से संबंधित आर्टिकल

ईश किसका एक पर्यायवाची शब्द है ?

ईश पति का एक पर्यायवाची शब्द है ! इसके और पर्यायवाची शब्द स्वामी,भर्ता, वल्लभ, भतरि, आर्यपुत्र, बालम, जीवनधारा, नाथ, प्राणप्रिय आदि शब्द इसके ही पर्यायवाची शब्द होते हैं !

आर्यपुत्र किसका एक पर्यायवाची शब्द है ?

आर्यपुत्र पति का एक पर्यायवाची शब्द है !

वल्लभ के पर्यायवाची शब्द कौन-कौन से होते हैं ?

वल्लभ के पर्यायवाची शब्द ईश, स्वामी,भर्ता, भतरि, आर्यपुत्र, बालम, जीवनधारा, नाथ, प्राणप्रिय आदि शब्द वल्लभ के पर्यायवाची शब्द होते हैं !

पतिः का संस्कृत में विलोम क्या होता है ?

पतिः का संस्कृत में विलोम भर्ता ,वरः होता है !

नाथ के कौन-कौन से पर्यायवाची शब्द होते हैं ?

नाथ के पर्यायवाची शब्द भतरि, आर्यपुत्र, बालम, जीवनधारा, प्राणप्रिय,ईश, स्वामी,भर्ता, वल्लभ आदि शब्द नाथ के पर्यायवाची शब्द होते हैं !

3 thoughts on “पति के पर्यायवाची शब्द:देखें 20 महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द”

Leave a Comment