Aadarsh Ka Paryayvachi Shabd :जाने अर्थ और इसके 5 वाक्य प्रयोग

आदर्श का मतलब हिंदी में श्रेष्ठ अवस्था होता है ! आदर्श के महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द नमूना ,मानक ,प्रतिमान ,कसौटी ,प्रतिरूप आदि सभी शब्द Aadarsh Ka Paryayvachi Shabd कहलाते हैं !

आज हम आपको paryayvachishabde.com के माध्यम से बताएंगे आदर्श का विलोम क्या होता है ? आदर्श के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग कैसे करें ? आदर्श का अर्थ क्या होता है इस लेख में विस्तार पूर्वक जानेंगे !

Hindi Me Aadarsh Ka Paryayvachi Shabd

वैसे तो अनेक पर्यायवाची शब्द Aadarsh Ka Paryayvachi Shabd होते हैं परीक्षा के दृष्टि से महत्वपूर्ण आदर्श के पर्यायवाची शब्द निम्न प्रकार से हैं !

  • नमूना 
  • मानक 
  • प्रतिमान 
  • कसौटी 
  • प्रतिरूप

यह सभी पर्यायवाची शब्द Aadarsh Ka Paryayvachi Shabd कहलाते हैं ! 

आपसे मानक का पर्यायवाची शब्द पूछा जा सकता है तो आपको पता होना चाहिए कि यह भी आदर्श का पर्यायवाची शब्द होता है ! 

आदर्श के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग

आप सरल भाषा में कुछ इस प्रकार से आदर्श के 5 पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग करें यह 5 वाक्य प्रयोग निम्न प्रकार से हैं !

  • आज अनेक व्यक्ति भगवान राम को अपना आदर्श मानते हैं !
  • आदर्श का पर्यायवाची शब्द नमूना होता है !
  • किसी भी वस्तु को बनाने या उसे प्रसारित करने के लिए एक मानक तय किया जाता है !
  • फर्जी वाले को देखते हुए आयकर विभाग के द्वारा अनेक प्रकार के नमूना का सैंपल लिया गया !
  • गरीब घर के लड़के ने अपने दम पर प्रतिमान हासिल करके सभी को चौका दिया !

इसे भी पढ़ें : पर्यायवाची शब्द से संबंधित महत्वपूर्ण लेख

आदर्श का विलोम शब्द क्या होता है ?

आदर्श का विलोम शब्द अनादर्श होता है ! विलोम शब्द उसे कहते हैं जिसका विपरीत अर्थ निकले वह सभी शब्द विलोम शब्द कहलाते हैं !

प्रतिमान किसका पर्यायवाची शब्द होता है ?

प्रतिमान ,Aadarsh Ka Paryayvachi Shabd होता है !

आदर्श के समानार्थी शब्द कौन-कौन से होते हैं ?

आदर्श के समानार्थी शब्द नमूना ,मानक ,प्रतिमान ,कसौटी ,प्रतिरूप आदि सभी इसके समानार्थी शब्द कहलाते हैं !

मानक किसका पर्यायवाची शब्द होता है ?

मानक ,Aadarsh Ka Pryayvachi Shabd होता है !

2 thoughts on “Aadarsh Ka Paryayvachi Shabd :जाने अर्थ और इसके 5 वाक्य प्रयोग”

Leave a Comment