Aneek Ka Paryayvachi Shabd : जाने अनीक का अर्थ और 5 वाक्य प्रयोग

अनीक के पर्यायवाची शब्द कटक, अनी, सेना ,अनीकिनी, चमू , दल, सैन्य, वाहिनी आदि सभी शब्द Aneek Ka Paryayvachi Shabd होते हैं ! अनीक के पर्यायवाची शब्द से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछा जाता है की सेना का पर्यायवाची शब्द कौन-कौन से होते हैं ? तो आपको पता होना चाहिए की अनीक भी सेना का ही एक पर्यायवाची शब्द है !

इसके साथ ही हम आपको paryayvachishabde.com के माध्यम से बताएंगे की अनीक का अर्थ हिंदी में क्या होता है ? अनीक के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग कैसे करें आज सभी प्रश्नों को विस्तार पूर्वक लेख में जानेंगे !

Aneek Ka Paryayvachi Shabd Hindi Me

Aneek Ka Paryayvachi Shabd जो कि निम्न प्रकार से हैं !

  • कटक
  • अनी
  • सेना 
  • अनीकिनी
  • चमू 
  • दल
  • सैन्य
  • वाहिनी

यह सभी पर्यायवाची शब्द हिंदी मैं Aneek Ka Paryayvachi Shabd कहलाते हैं ! इसी प्रश्न में आपसे पूछा जाएगा इनमें से कौन सा Aneek Ka Paryayvachi Shabd Nahi Hai ? तो आपको चारों विकल्प देख होंगे कि इन पर्यायवाची शब्द में कौन सा अनीक का पर्यायवाची शब्द नहीं है इस पर ठीक करना होगा !

अनीक के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग

अनीक के 5 पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में इस प्रकार से प्रयोग करें यह अनीक के 5 वाक्य प्रयोग निम्न प्रकार से हैं !

  • पाकिस्तानी घुसपैठ को देखकर भारतीय सेना की एक सैनिक टुकड़ी रवाना कर दी गई !
  • भारतीय सेना के जवानों के बदौलत ही हम लोग अपने-अपने घरों में आसानी से सो पाते हैं !
  • अनीक का पर्यायवाची शब्द चमू होता है !
  • उड़ीसा राज्य के एक शहर का नाम कटक है !
  • बहराइच दंगा को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा PAC की एक वाहिनी को बहराइच में तैनात कर दिया !

इसे भी पढ़े : पर्यायवाची शब्दों से संबंधित महत्वपूर्ण लेख

अनीश के समानार्थी शब्द हिंदी में कौन-कौन से होते हैं ?

अनीक के समानार्थी शब्द हिंदी में कटक, अनी, सेना ,अनीकिनी, चमू , दल, सैन्य, वाहिनी आदि सभी शब्द Aneek Ka Paryayvachi Shabd या समानार्थी शब्द कहलाते हैं !

अनीक किसका एक पर्यायवाची शब्द है ?

अनीक ,सेना का एक पर्यायवाची शब्द है !

वाहिनी के कौन-कौन से पर्यायवाची शब्द होते हैंया और यह किसका पर्यायवाची शब्द होता है !

वाहिनी ,Aneek Ka Paryayvachi Shabd होता है इसके अन्य सभी पर्यायवाची शब्द कटक, अनी, सेना ,अनीकिनी, चमू , दल, सैन्य आदि होते हैं इसके साथ ही यह सेना का भी एक पर्यायवाची शब्द होता है !

अनीक का अर्थ हिंदी में क्या होता है ?

अनीक का अर्थ हिंदी में सेना होता है !

चमू किसका पर्यायवाची शब्द होता है ?

चमू , Aneek Ka Paryayvachi Shabd होता है !

अनीक के तीन पर्यायवाची शब्द कौन-कौन से होते हैं ?

अनीक के तीन पर्यायवाची शब्द कटक,सेना, दल,वाहिनी आदि शब्द होते हैं !

4 thoughts on “Aneek Ka Paryayvachi Shabd : जाने अनीक का अर्थ और 5 वाक्य प्रयोग”

Leave a Comment