Anupam Ka Paryayvachi Shabd : साथ ही जाने उपसर्ग और संधि विच्छेद 

अनुपम शब्द अन्  उपसर्ग से बना है ! Anupam Ka Paryayvachi Shabd अद्वितीय, अपूर्व, अद्भुत, निरुपम ,अनुग ,अतुल, असाधारण ,अनन्य आदि सभी शब्द अनुपम के पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं ! 

इसके साथ ही हम आपको अनुपम शब्द से कौन-कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं उन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे !

जैसे की अनुपम को अंग्रेजी में क्या कहते हैं ? अनुपम का अर्थ हिंदी में क्या होता है ! अनुपम के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग कैसे करें ? अनुपम शब्दों में कौन सा उपसर्ग होता है ! अनुपम का संधि विच्छेद क्या होता है ? इन सभी प्रश्नों को विस्तार पूर्वक paryayvachishabde.com के माध्यम से जानेंगे !

Hindi Me Anupam Ka Paryayvachi Shabd

Anupam Ka Paryayvachi Shabd Hindi Me जो कि निम्न प्रकार से हैं !

  • अद्वितीय
  • अपूर्व
  • अद्भुत
  • निरुपम 
  • अनुग 
  • अतुल
  • असाधारण 
  • अनन्य

यह सभी पर्यायवाची शब्द हिंदी में Anupam Ka Paryayvachi Shabd कहलाते हैं ! आपसे कुछ परीक्षाओं में इस प्रकार भी प्रश्न पूछे गए हैं ! जैसे कि इनमें से कौन सा अनुपम का पर्यायवाची शब्द नहीं है ! तो आपको सभी पर्यायवाची शब्द याद होनी चाहिए तभी आप ऐसे प्रश्नों का उत्तर तुरंत दे पाएंगे !

अनुपम को अंग्रेजी में Incomparable कहते हैं ! अनुपम में अन् उपसर्ग होता है ! अनुपम का संधि विच्छेद अनु + उपम होता है !

अनुपम के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग

अनुपम के 5 पर्यायवाची शब्दों का आप सरल भाषा में कुछ इस प्रकार से वाक्य में प्रयोग कर सकते हैं !

  • हिंदी सिनेमा के एक्टर अनुपम खेर ने अनेक फिल्मों में विलन का किरदार निभाया है !
  • एक छोटे से परिवार में रहने वाले लड़के ने अद्भुत कार्य करते हुए सिविल की परीक्षा पास की !
  • अनुपम का पर्यायवाची शब्द अतुल होता है !
  • उत्तर प्रदेश के एक सिपाही को अतुलनीय कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया !
  • आगरा में बना ताजमहल एक अद्भुत नमूना है जो की विश्व धरोहर स्थलों में भी शामिल है !

आपकी परीक्षा में सबसे ज्यादा जो पर्यायवाची शब्द पूछे जाते हैं वह सभी पर्यायवाची शब्द संबंधित लेख इस प्रकार हैं

अनुपम की अंग्रेजी क्या होती है ?

अनुपम को अंग्रेजी में Incomparable कहते हैं !

अद्वितीय किसका पर्यायवाची शब्द होता है ?

अद्वितीय , Anupam Ka Paryayvachi Shabd होता है !

अनुपम में कौन सा उपसर्ग होता है ?

अनुपम में अन् उपसर्ग होता है !

अनुग के कौन-कौन से पर्यायवाची शब्द होते हैं और यह किसका पर्यायवाची शब्द है ?

अनुग ,Anupam Ka Paryayvachi Shabd होता है इसके सभी पर्यायवाची शब्द अद्वितीय, अपूर्व, अद्भुत, निरुपम ,अनुग ,अतुल, असाधारण ,अनन्य आदि हैं !

अनुपम के समानार्थी शब्द कौन-कौन से होते हैं ?

अनुपम के समानार्थी शब्द अद्वितीय, अपूर्व, अद्भुत, निरुपम ,अनुग ,अतुल, असाधारण ,अनन्य आदि सभी शब्द होते हैं !

अनुपम का संधि विच्छेद क्या होता है ?

अनुपम का संधि विच्छेद अनु + उपम होता है !

इनमें से कौन अनुपम का पर्यायवाची शब्द है ?

(a) स्वर्गीय
(b) लौकिक
(c) पार्तिव
(d) अद्वितीय  उत्तर- (d)

2 thoughts on “Anupam Ka Paryayvachi Shabd : साथ ही जाने उपसर्ग और संधि विच्छेद ”

Leave a Comment