Yam Ka Paryayvachi Shabd जाने 10 Important synonym word

Yam Ka Paryayvachi Shabd सूर्यपुत्र, जीवनपति, अन्तक, धर्मराज,यमराज आदि पर्यायवाची शब्दों का उपयोग Yam Ka paryayvachi Shabd In Hindi के रूप में किया जाता है ! लेकिन Yam Ka paryayvachi Shabd  Hindi  मे सूर्यपुत्र, जीवनपति, अन्तक, धर्मराज,यमराज, यमुनाभ्राता, शमन, कीनास, कतान्त, जीविनेश, काल, मृत्युपति,दण्डधर, श्राद्धदेव आदि शब्द यह के पर्यायवाची शब्द होते हैं !

यम का पर्यायवाची शब्द हिंदी में ( Yam Ka Paryayvachi Shabd )

इस लेख के माध्यम से आज हम Yam Ka Paryayvachi Shabd जो कि इस प्रकार से हैं !

  • सूर्यपुत्र 
  • जीवनपति
  • अन्तक
  • धर्मराज
  • यमराज
  • यमुनाभ्राता
  • शमन
  • कीनास
  • कतान्त 
  • जीविनेश
  • काल
  • मृत्युपति
  • दण्डधर 
  • श्राद्धदेव

आदि सभी पर्यायवाची शब्द Yam Ka paryayvachi Shabd कहलाते हैं ! पर्यायवाची शब्द ( Synonym word ) हम उसे कहते हैं जो की समान अर्थ रखने वाले शब्द होते हैं उन्हें हम पर्यायवाची शब्द कहते हैं ! 

आपको पर्यायवाची शब्द से किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं यह भी पता होना चाहिए ! यम के पर्यायवाची शब्द से अक्सर इसके एक पर्यायवाची शब्द को लेकर प्रश्न पूछे जाते हैं ! जैसे कि सूर्यपुत्र किसका एक पर्यायवाची शब्द है ,तो आपको यह पता होना चाहिए कि यह यम का एक पर्यायवाची शब्द होता है ! 

इसी प्रकार से इस लेख में हम Yam Ka Arth , Yam Ka Paryayvachi Shabd Sanskrit mein और यम के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग आदि प्रकार के प्रश्नों को इस लेख के माध्यम से जानेंगे !

Sanskrit Mein Yam ke paryayvachi shabd ( संस्कृत में यम के पर्यायवाची शब्द )

यमः के संस्कृत में पर्यायवाची शब्द इस प्रकार से हैं ! सूर्यपुत्रः, जीवनपतिः, समवर्ती, अन्तकः, धर्मराजः, शमनः, वैवस्वतः, कीनासः, कृतान्तः, कालः, अन्तकः, जीवितेशः, मृत्युपतिः, यमराजः, नरदण्डधरः, श्राद्धदेवः आदि शब्द Sanskrit Mein Yam ke paryayvachi shabd होते हैं !

यम का पर्यायवाची शब्द का वाक्य में प्रयोग

Yam Ka Paryayvachi Shabd का वाक्य में प्रयोग आप किस प्रकार करें ! इस लेख में हम विस्तार पूर्वक Yam ke paryayvachi shabdon ka Vakya mein prayog करेंगे ! जो कि इस प्रकार से हैं

  • यम का पर्यायवाची शब्द दण्डधर होता है !
  • वैदिक काल में यज्ञ में यम की पूजा की जाती थी !
  • यम नाम का एक अफ्रीकी राज्य प्राचीन काल में अस्तित्व में था !
  • सूर्यपुत्र के नाम से हम यम को जानते हैं !
  • काल को देखकर सभी को डर लगता है !
  • मृत्यु पति ,यमराज को कहते हैं !

य वर्ण के 7 महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द ( Important 7  paryayvachi Shabd of Ya Barn )

  • Yam ka paryayvachi shabd– सूर्यपुत्र, जीवनपति, अन्तक, धर्मराज,यमराज, यमुनाभ्राता, शमन, कीनास, कतान्त, जीविनेश, काल, मृत्युपति,दण्डधर, श्राद्धदेव
  • Yuddh ka paryayvachi shabd– रण, जंग, समर, संग्राम
  • Yuddh kshetra ka paryayvachi shabd– युद्धभूमि, समरक्षेत्र, रणक्षेत्र, रणस्थल
  • Yachna ka paryayvachi shabd– निवेदन,विनय, अर्ज, विनती 
  • Yamuna ka paryayvachi shabd– जमुना, कालिन्दी, अक्रजा, कालगंगा, सूर्यसुता, भानुजा, अक्रसुता, यमभगिनी 
  • Yash ka paryayvachi shabd– कीर्त्ति, नाम, प्रसिद्धि, ख्याति
  • Yachika ka paryayvachi shabd– आवेदनपत्र, अभ्यर्थना, प्रार्थनापत्र

इसे भी पढ़ें : पर्यायवाची शब्दों से संबंधित लेख

अन्तक किसका एक पर्यायवाची शब्द है ?

अन्तक , Yam Ka Paryayvachi Shabd है !

शमन के पर्यायवाची शब्द क्या होते हैं ?

शमन के पर्यायवाची शब्द कीनास, कतान्त, जीविनेश, काल, मृत्युपति,दण्डधर, श्राद्धदेव आदि पर्यायवाची शब्द इसके पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं !

Yam ke Niyam kya hai ?

शास्त्रों के अनुसार ईश्वर के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा जिस व्यक्ति के हाथों में होती है ! उसे कुछ कठोर नियमों का पालन करना पड़ता है ! यही यम का नियम है !

सूर्यपुत्र का पर्यायवाची शब्द क्या होता है ?

सूर्यपुत्र का पर्यायवाची शब्द जीवनपति, अन्तक, धर्मराज,यमराज, यमुनाभ्राता, शमन, कीनास, यम आदि शब्द सूर्यपुत्र का पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं !

धर्मराज के पर्यायवाची शब्द हिंदी में क्या होते हैं ?

धर्मराज के पर्यायवाची शब्द जीवनपति, अन्तक, यम,यमराज, यमुनाभ्राता, शमन, सूर्यपुत्र आदि इसके पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं !

Yam ka Arth क्या होता है ?

यम का अर्थ मृत्यु के देवता होता है जिसे हम यमराज कहते हैं !

5 thoughts on “Yam Ka Paryayvachi Shabd जाने 10 Important synonym word”

Leave a Comment