दैत्य का पर्यायवाची शब्द: जाने 20 Important Synonyms Word

हिंदी में दैत्य का पर्यायवाची शब्द दानव , राक्षस ,देवारि, असुर , दनुज , निशाचर , निशिचर ,रात्रिचर,रजनीचर , ध्वांतचर , तमचर , यातुधान , शंबर , दितिज , दितिसुत ,देवरिपु ,देवारि ,इंद्रारि ,खल आदि शब्द इसके समानार्थी शब्द या Synonyms word कहलाते हैं !

पर्यायवाची शब्द ( synonyms word ) उसे कहते हैं जो शब्द समान अर्थ देते हैं उन्हें पर्यायवाची शब्द कहते हैं ! पर्यायवाची शब्द तीन प्रकार के होते हैं ! पर्यायवाची शब्द का ही दूसरा नाम समानार्थी शब्द होता है !

Daity ka Arth,असुर या जो देवता नहीं है होता है ! आज इस लेख के माध्यम से हम  Daity ke paryayvachi shabdon ka Vakya mein prayog, दैत्य का हिंदी में पर्यायवाची शब्द और इनमें से कौन सा दैत्य का पर्यायवाची शब्द नहीं है ! इस प्रकार के सभी प्रश्नों को इस लेख में माध्यम से जानेंगे !

दैत्य का पर्यायवाची शब्द हिंदी में ( Daity Ka Paryayvachi Shabd In Hindi )

दैत्य का पर्यायवाची शब्द हिंदी में इस प्रकार से हैं !

  • दानव  
  • राक्षस 
  • देवारि
  • दितिसुत 
  • देवरिपु 
  • असुर 
  • दनुज 
  • निशाचर  
  • निशिचर 
  • रात्रिचर
  • रजनीचर 
  • ध्वांतचर 
  • तमचर 
  • यातुधान 
  • शंबर 
  • दितिज 
  • देवारि 
  • इंद्रारि 
  • खल

यह सभी पर्यायवाची शब्द दैत्य का पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं ! जो आपकी आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है !

दैत्य के पर्यायवाची शब्द से आपसे इस प्रकार प्रश्न पूछे जाते हैं ! जैसे की निशाचर किसका एक पर्यायवाची शब्द है तो आपको यह पता होना चाहिए कि यह दैत्य का पर्यायवाची शब्द होता है ! इसी प्रकार से यह भी पूछा जाएगा कि इनमें से कौन सा दैत्य का पर्यायवाची शब्द नहीं है ! तो आपको दैत्य के सभी पर्यायवाची शब्दों को याद रखना होगा तभी आप इस प्रकार के प्रश्नों को हल कर पाएंगे !

दैत्य के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग

आप इस प्रकार से दैत्य का पर्यायवाची शब्द का वाक्य में प्रयोग कर सकते हैं जो कि इस प्रकार से हैं !

  • दैत्य का पर्यायवाची शब्द रात्रिचर होता है !
  • बच्चों को रात में राक्षसों की कहानी नहीं सुनानी चाहिए क्योंकि बच्चे राक्षस नाम सुनकर डरते हैं !
  • दैत्य का अर्थ जो देवता नहीं है उसे दैत्य कहते हैं !
  • प्राचीन ग्रंथों और पुराणों में दैत्य तीन प्रकार के बताए गए हैं !
  • रात में भ्रमण करने वालों को रात्रिचर कहते हैं !
  • ऐसा कहा जाता है कि असुर रात में घूमते हैं !
  • प्राचीन काल में राक्षस और देवताओं में अनेक युद्ध हुए हैं !
  • हमारे प्राचीन ग्रंथो में अनेक राक्षसों का उल्लेख मिलता है !

दैत्य का अर्थ और परिभाषा

दैत्य का अर्थ जो देवता नहीं हैं। प्राचीन ग्रंथों में दैत्य तीन प्रकार के बताए गए हैं दैत्य , दानव और राक्षस ! दैत्य हम भूत , प्रेत आदि बुरी आत्माओं को भी दैत्य ही माना जाता है।  

बात करें दैत्य की परिभाषा की तो इसकी परिभाषा ऐसा व्यक्ति जो मानवता के खिलाफ हो, हिंसा आदि में यकीन रखता है उसे दैत्य कहा जाता है। दैत्य “सुर (देवता) के विरोधी माने जाते हैं !

इसे भी पढ़ें : पर्यायवाची शब्दों से संबंधित लेख

दैत्य का पर्यायवाची शब्द हिंदी में क्या होता है ?

दैत्य का पर्यायवाची शब्द हिंदी में दानव , राक्षस ,देवारि, असुर , दनुज , निशाचर,रात्रिचर आदि सभी इसके समानार्थी शब्द कहलाते हैं !

यातुधान किसका एक पर्यायवाची शब्द है ?

यातुधान, दैत्य का पर्यायवाची शब्द है !

असुर के पर्यायवाची शब्द कौन-कौन होते हैं ?

असुर के पर्यायवाची शब्द दैत्य,दानव , राक्षस ,देवारि, असुर , दनुज , निशाचर , निशिचर ,रात्रिचर,रजनीचर , ध्वांतचर , तमचर , यातुधान , शंबर आदि सभी इसके पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं !

दैत्य का अर्थ क्या होता है ?

दैत्य का अर्थ असुर होता है इसका मतलब जो देवता नहीं है होता है !

ध्वांतचर  का पर्यायवाची शब्द बताओ ?

ध्वांतचर का पर्यायवाची शब्द दैत्य ,दानव , राक्षस ,देवारि, असुर , दनुज , निशाचर , निशिचर ,रात्रिचर,रजनीचर आदि सभी इसके पर्याय होते हैं !

निशाचर  का पर्यायवाची शब्द हिंदी में क्या होता है ?

निशाचर  का पर्यायवाची शब्द हिंदी में दैत्य,असुर, दानव ,राक्षस ,देवारि,रात्रिचर,रजनीचर आदि सभी होते हैं !

21 thoughts on “दैत्य का पर्यायवाची शब्द: जाने 20 Important Synonyms Word”

  1. he noted that humanity’s maltreatment of animals is probably not so much about speciesisma wrongful prejudice against animals based on their not being human but “from failing to respect other animals as sentient beings with lives of their own.” So we really wanted to drive home the point that animals are sentient individuals with their own lives,ラブドール 高級

    Reply

Leave a Comment