Vish Ka Paryayvachi Shabd : जाने विलोम और 5 वाक्य प्रयोग

विष जिसका अर्थ जहर होता है ! जिसके हिंदी में पर्यायवाची शब्द गरल, माहुर, जहर, कालकूट, हलाहल यह सभी पर्यायवाची शब्द Vish Ka Paryayvachi Shabd हिंदी में कहलाते हैं !

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि विष का अर्थ क्या होता है ? विष के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग कैसे करें ! विष का विलोम शब्द क्या होता है इन सभी प्रकार के प्रश्नों को जानने की कोशिश करेंगे जो की परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं !

Hindi me Vish Ka Paryayvachi Shabd

वैसे तो अनेक पर्यायवाची शब्द Vish Ka Paryayvachi Shabd होते हैं लेकिन महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द जो कि इस प्रकार से हैं !

  • गरल
  • माहुर
  • जहर
  • कालकूट
  • हलाहल

आदि सभी शब्द Vish Ka Paryayvachi Shabd Hindi me  कहलाते हैं !

आपसे परीक्षा में इस प्रकार प्रश्न पूछे जाने की संभावना सबसे ज्यादा होती है ! कि इनमें से कौन सा विष का पर्यायवाची शब्द नहीं है ! तो आपको विष के सभी पर्यायवाची शब्द याद होने चाहिए तभी आप इन प्रकार के प्रश्नों को सावधानी पूर्वक कर पाएंगे !

पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं

पर्यायवाची शब्द से तात्पर्य होता है जिन शब्दों का अर्थ समान होता है उन्हें पर्यायवाची शब्द कहा जाता है ! लेकिन इन शब्दों का वाक्य में प्रयोग विभिन्न प्रकार से भी किया जाता है वह सभी शब्द पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं !

विष के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग

आप अपने शब्दों में कुछ इस प्रकार से विष के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग कर सकते हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं !

  • राकेश ने अपने भाई को जहर देकर मार डाला !
  • उसने सल्फास की गोली खाई तो उसका शरीर हलाहल हो गया !
  • विष का पर्यायवाची शब्द कालकूट होता है !
  • ऐसी वस्तुओं को बच्चों से दूर रखें जिनमे जहर होता है !
  • धतूरे में भी विष होता है !
  • राधेश्याम ने कहा कि राकेश ने अपनी पत्नी को माहुर दे दिया !

वा वर्ण के महत्वपूर्ण 10 पर्यायवाची शब्द

  • विष का पर्यायवाची शब्द- गरल, माहुर, जहर, कालकूट, हलाहल 
  • वेश्या का पर्यायवाची शब्द- गणिका, पतुरिया, रण्डी, तवायफ
  • विवश का पर्यायवाची शब्द- लाचार, असहाय, बेबस, मजबूर, बाध्य 
  • वृत्ति का पर्यायवाची शब्द- धन्धा, पेशा, रोजगार, रोजी
  • वृथा का पर्यायवाची शब्द- निरर्थक, व्यर्थ, बेफायदा, निष्प्रयोजन
  • वीर्य का पर्यायवाची शब्द – शुक्र, धातु, सार, तेज, बीज 
  • विवेचन का पर्यायवाची शब्द- जाँच, मीमांसा, निरूपण, समीक्षण 
  • वैभव का पर्यायवाची शब्द- समृद्धि, सम्पन्नता, धन-दौलत, सम्पत्ति, ऐश्वर्य
  • विष्टा का पर्यायवाची शब्द- मल, पुरीष, गूह
  • विस्तृत का पर्यायवाची शब्द- विशाल, फैला हुआ, विस्तीर्ण 
  • विशिष्ट का पर्यायवाची शब्द- मुख्य, प्रधान, श्रेष्ठ, गणमान्य 
  • वृक्ष का पर्यायवाची शब्द- पादप, द्रुम, विटप, पेड़, रूख, गाँछ 
  • विषम का पर्यायवाची शब्द- भीषण, भयंकर, उग्र, भयावह
  • विषम का पर्यायवाची शब्द- अनमेल, बेजोड़, असंगत, बेमेल, असमान 
  • वृद्धि का पर्यायवाची शब्द- उन्नति, विकास, वर्द्धन, बढ़ती

पर्यायवाची शब्दों से संबंधित महत्वपूर्ण लेखजो की परीक्षाओं में पूछे जाने की संभावना सबसे ज्यादा होती है

विष के हिंदी में कौन-कौन से पर्यायवाची शब्द होते हैं ?

विष के हिंदी में पर्यायवाची शब्द गरल, माहुर, जहर, कालकूट, हलाहल  आदि सभी शब्द Vish Ka Paryayvachi Shabd कहलाते हैं !

विष का विलोम शब्द क्या होता है ?

विष का विलोम शब्द अमृत होता है !

कालकूट किसका पर्यायवाची शब्द है ?

कालकूट , Vish Ka Paryayvachi Shabd होता है !

विष का अर्थ हिंदी में क्या होता है ?

विष का अर्थ हिंदी में जहर होता है जिसे खाने से व्यक्ति की मौत हो जाती है !

विष का विशेषण क्या होता है ?

विष का विशेषण विषैला होता है !

1 thought on “Vish Ka Paryayvachi Shabd : जाने विलोम और 5 वाक्य प्रयोग”

Leave a Comment