परितोष का पर्यायवाची शब्द आनंद ,तृप्ति ,चैन ,प्रसन्नता , मजा ,सुख , खुशी आदि सभी शब्दहिंदी में Paritosh Ka Paryayvachi Shabd कहलाते हैं !
परितोष से बनने वाले प्रश्न जैसे की परितोष का विलोम शब्द क्या होता है ? परितोष का अर्थ हिंदी में बताओ ? परितोष के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग इन सभी प्रश्नों को विस्तार पूर्वक किस लेख में जानेंगे !
परितोष का अर्थ होता है जिसकी इच्छा पूरी होने से प्रसन्नता प्राप्त होती है उसे परितोष कहते हैं ! परितोष का विलोम शब्द असंतोष होता है !
Paritosh Ka Paryayvachi Shabd Hindi Me
कुछ महत्वपूर्ण परितोष के पर्यायवाची शब्द जो कि निम्न प्रकार से हैं !
- आनंद
- तृप्ति
- चैन
- प्रसन्नता
- मजा
- सुख
- खुशी
यह सभी पर्यायवाची शब्द हिंदी में Paritosh Ka Paryayvachi Shabd कहलाते हैं !
परितोष के पर्यायवाची शब्द से आपसे यह पूछा जा सकता है कि इनमें से कौन सा Paritosh Ka Paryayvachi Shabd नहीं है ! तो अगर आपको परितोष के सभी पर्यायवाची शब्द याद है तो आप इस प्रकार के प्रश्नों को तुरंत हल कर पाएंगे !
परितोष के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग
आप सरल भाषा में इस प्रकार से परितोष के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग करें !
- आनंद ने कक्षा दसवीं का रिजल्ट देखा तो वह खुशी से झूम उठा !
- राहुल अपने मां-बाप का इकलौता बेटा है उसने पुलिस की परीक्षा पास की तो मां-बाप के परितोष का कोई ठिकाना न था !
- परितोष का पर्यायवाची शब्द होता है !
- जब आप कोई बड़ा कार्य करते हैं तो उसे कार्य को करने में आपको बड़ा मजा आता है !
- तृप्ति ने कबड्डी में अपने स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया !
- जब आप अपने मां-बाप का कार्य पूरा कर देते हैं तो उनकी प्रसन्नता का कोई ठिकाना नहीं रहता !
- राम को किसी भी कार्य की कोई चिंता नहीं है वह चैन की नींद सोता है !
इसे भी पढ़े : आगामी परीक्षाओं में पूछे जाने की संभावना वाले कुछ महत्वपूर्ण पर्यायवाची से संबंधित लेख
- अंबिका का पर्यायवाची शब्द
- मित्र का पर्यायवाची शब्द
- विवाह का पर्यायवाची शब्द
- मंदार का पर्यायवाची शब्द
- परिधान का पर्यायवाची शब्द
परितोष का विलोम शब्द क्या होता है ?
परितोष का विलोम शब्द असंतोष होता है !
तृप्ति किसका एक पर्यायवाची शब्द है ?
तृप्ति , Paritosh Ka Paryayvachi Shabd होता है !
परितोष के हिंदी में कौन-कौन से पर्यायवाची शब्द होते हैं !
परितोष के हिंदी में पर्यायवाची शब्द आनंद ,तृप्ति ,चैन ,प्रसन्नता , मजा ,सुख , खुशी
आदि शब्द इसके पर्यायवाची शब्द हैं !
परितोष का अर्थ क्या होता है ?
प्रदोष का अर्थ प्रसन्नता या खुशी होता है ऐसा कार्य करने से जिसे हमें प्रसन्नता मिले उसे परितोष कहते हैं ! जैसे की कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी प्राप्त करता है तो उनके मां-बाप को जो खुशी प्राप्त होता है उसे परितोष कहते हैं !
1 thought on “Paritosh Ka Paryayvachi Shabd : जाने इसका विलोम शब्द और अर्थ”