Hathi Ka Paryayvachi Shabd:ह से शुरू वाले Best 20 पर्यायवाची

हाथी के पर्यायवाची शब्द ऐरावत, हस्ती, गज, करी, कुंजर,गजराज, द्विरद,नाग, दन्ती, कुम्भी, सिन्धुर, गजेन्द्र, मतंग, व्याल वितुण्ड, द्विप, गयन्द, वारण  आदि सभी शब्द हाथी के पर्यायवाची शब्द( Hathi Ka Paryayvachi Shabd ) होते हैं ! इस लेख के माध्यम से हम आपको ऐसे ही अनेक प्रकार के पर्यायवाची शब्द जो की ह से शुरू होते हैं उन सब पर चर्चा करेंगे !

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आगामी परीक्षाओं में जो भी पर्यायवाची शब्द पूछे जाते हैं ! उन सभी पर्यायवाची शब्द से बनने वाले प्रश्न पर चर्चा करेंगे ! जो कि आपके आगामी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होंगे ! इस पोस्ट के माध्यम से हमने Hathi Ka Paryayvachi Shabd को जाना है ! इससे बनने वाले सभी प्रश्न जैसे की हाथी का पर्यायवाची शब्दहिंदी में क्या होता है या हाथी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत में कौन-कौन से होते हैं ! इन सभी पर चर्चा करेंगे

Hathi ka paryayvachi shabd ( हाथी का पर्यायवाची शब्द )

आज हम सब इस लेख के माध्यम से आप सबको Hathi Ka Paryayvachi Shabd को जानेंगे ! हाथी के पर्यायवाची शब्द ( Hathi Ka Paryayvachi Shabd)

  • ऐरावत
  • हस्ती 
  • गज 
  • करी 
  • कुंजर 
  • द्विरद
  • गयन्द 
  • वारण  
  • नाग
  • दन्ती 
  • कुम्भी 
  • सिन्धुर 
  • गजेन्द्र 
  • मतंग 
  • व्याल 
  • वितुण्ड
  • द्विप

आदि सभी शब्द हाथी के पर्यायवाची शब्द होते हैं ! लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आपसे आगामी परीक्षाओं में Hathi ka paryayvachi shabd पूछा जाए ! आपसे यह भी पूछा जा सकता है कि गज किसका पर्यायवाची शब्द है ! तो आपको इसका भी उत्तर यही देना होगा यह तो हाथी का पर्यायवाची शब्द ( Hathi ka paryayvachi shabd ) होता है !1

इसके साथ ही आपसे मतंग किसका एक पर्यायवाची शब्द होता है ! तो यह भी हाथी का ही एक पर्यायवाची शब्द होता है !इस प्रकार से आपसे परीक्षाओं में घूम कर प्रश्न पूछे जाते हैं ! लेकिन आपको अपने अनुसार उत्तर देना होता है ! इसी वजह से जितने भी हाथी के पर्यायवाची शब्द होते हैं उन सभी को आपको याद रखना होगा !

ह से शुरू होने वाले पर 20 महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द

जिस प्रकार से इस लेख में हमने हाथी के पर्यायवाची शब्दों ( Hathi ka paryayvachi shabd )  को जाना है ! उसी प्रकार ह से शुरू होने वाले 20 महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द जो कि इस प्रकार से हैं ! यह सभी पर्यायवाची शब्द आपकी आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं

  • हितैषी के पर्यायवाची शब्द  – शुभेच्छु, शुभकामी, शुभचिन्तक, मंगलाकांक्षी
  • हंस के पर्यायवाची शब्द – मुक्तभुक्, मराल, सरस्वतीवाहन
  • हँसमुख के पर्यायवाची शब्द – जिंदादिल, प्रसन्नवदन, प्रसन्नचित्त, प्रफुल्ल, खुशमिजाज
  • मुस्कान के पर्यायवाची शब्द – हास्य, स्मिति, मुस्कुराहट, हँसी, विनोद, दिल्लगी, मजाक
  • हठ के पर्यायवाची शब्द – ज़िद, टेक, अड़, दुराग्रह
  • हताश के पर्यायवाची शब्द – निराश,मायूस, आशाहीन, आशारहित 
  • हनुमान के पर्यायवाची शब्द – केशरीनंदन, बजरंगबली,पवनसुत, पवनकुमार, महावीर, रामदूत, मारुततनय, बज्रांगी, मारुतिनन्दन, कपीश, पवनपुत्र, अंजनिपुत्र, कपीश्वर 
  • हथियाना के पर्यायवाची शब्द  –  हड़पना, अधिकार जमाना, दखल करना, दबाना,कब्जियाना, अधिग्रहण 
  • ह्रास के पर्यायवाची शब्द – क्षय, कमी,घटाव, गिरावट, न्यूनता, क्षति, हानि
  • हत्या के पर्यायवाची शब्द – खून, कत्ल, वध, जीवघात
  • हरि के पर्यायवाची शब्द – बन्दर, इन्द्र,पृथ्वीनाथ, विष्णु, पृथ्वीपति, त्रिलोकीनाथ, लक्ष्मीपति
  • हर्ष के पर्यायवाची शब्द  – खुशी, प्रसन्नता, आनन्द, आमोद, आह्लाद
  • हर्षित के पर्यायवाची शब्द – प्रसन्न,प्रफुल्ल, प्रमुदित, खुश
  • हार के पर्यायवाची शब्द – मात, पराभव, पराजय, शिकस्त
  • हिम के पर्यायवाची शब्द – तुषार, नीहार, बर्फ, तुहिन
  • हिमालय के पर्यायवाची शब्द – हिमाद्रि, हिमाञ्चल,हिमपति, नगराज, शैलेन्द्र, नगपति, गिरिराज, हिमगिरि
  • हिरन के पर्यायवाची शब्द मृग,सारंग, हरिण, सुरभी, कुरंग, चितल, बारहसींगा

हाथी के संस्कृत में पर्यायवाची शब्द क्या होते हैं ?

इस लेख में हम हाथी के संस्कृत में पर्यायवाची शब्द क्या होते हैं ! इस पर जानकारी प्राप्त करेंगे ! कि हाथी के संस्कृत में पर्यायवाची शब्द यह सभी होते हैं !

  • गजः 
  • दन्ती
  • दन्तावलः
  • हस्ती
  • द्विरदः 
  • अनेकपः
  • द्विपः
  • मतङ्गजः
  • नागः
  • कुञ्जरः 
  • वारणः
  • करी

यह सभी शब्द हाथी के संस्कृत में पर्यायवाची शब्द होते हैं !

हाथी के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग

हाथी के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में किस प्रकार से प्रयोग किया जाता है ! आप किस प्रकार से पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करके वाक्य बना सकते हैं ! इस लेख के माध्यम से हम विस्तार पूर्वक जानेंगे ! कि Hathi ka paryayvachi shabd आप किस प्रकार से वाक्य में प्रयोग कर सकते हैं ! जो कि इस प्रकार से हैं

  • गजेन्द्र पूरे दिन में दो से तीन घंटे ही सोता है !
  • ऐरावत की आवाज  से पूरा जंगल गूंज उठा !
  • राम अभी चिड़ियाघर घूमने गया वहां पर उसने दन्ती की सवारी की !
  • शाम के समय कुंजर का झुंड तालाब में नहाने के लिए जाता है !
  • दिव्यांश ने अभी गज की सवारी की थी !
  • हाथियों के एक झुंड में गजराज हाथी को इस झुंड का मुखिया माना जाता है ! 
  • वारण के झुंड को आता देख बच्चे डर गए !

इस प्रकार से आप हाथी के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग कर सकते हैं !

पर्यायवाची शब्दों से संबंधित आर्टिकल : यह भी जाने

पर्यायवाची शब्द का अर्थ क्या होता है !

पर्यायवाची शब्द का अर्थ समानार्थी शब्द होता है  !

मृगेंद्र किसका एक पर्यायवाची शब्द है ?

मृगेंद्र केसरी का एक पर्यायवाची शब्द है !

हाथी को संस्कृत में क्या कहते हैं

हाथी को संस्कृत में गजः, हस्ती, करी, कुञ्जरः आदि नाम से जाना जाता है !

गज किसका एक पर्यायवाची शब्द है !

गज हाथी का एक पर्यायवाची शब्द है !

कुंजर के पर्यायवाची शब्द कौन-कौन से होते हैं ?

कुंजर के पर्यायवाची शब्द ऐरावत, हस्ती, गज, करी,गजराज, नाग, दन्ती, कुम्भी, सिन्धुर, गजेन्द्र, मतंग, व्याल वितुण्ड, द्विप, वारण आदि शब्द इसके पर्यायवाची शब्द होते हैं !

6 thoughts on “Hathi Ka Paryayvachi Shabd:ह से शुरू वाले Best 20 पर्यायवाची”

Leave a Comment