Nimitt Ka Paryayvachi Shabd : जाने अर्थ और वाक्य प्रयोग

आज इस लेख के माध्यम से हम सब Nimitt Ka Paryayvachi Shabd जो कि निम्न प्रकार से हैं !

  • उद्देश्य 
  • प्रयोजन 
  • लक्ष्य
  • ध्येय
  • मकसद 
  • हेतु

यह सभी पर्याय है Nimitt Ka Paryayvachi Shabd In Hindi me कहलाते हैं ! वही बात करें Nimitt ka Arth की तो निमित्त का अर्थ लक्ष्य या उद्देश्य होता है ! 

इस लेख में हम आपको Nimitt ke paryayvachi shabdon ka Vakya mein prayog,निमित्त का अर्थ,ना वर्ण के महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द आदि सभी प्रकार के प्रश्नों को इस लेख के माध्यम से जानेंगे ! जो की अक्सर किसी न किसी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं !

निमित्त का पर्यायवाची शब्द हिंदी में ( Hindi mein Nimitt Ka Paryayvachi Shabd )

हिंदी में Nimitt Ka Paryayvachi Shabd उद्देश्य, प्रयोजन, लक्ष्य, ध्येय, मकसद, हेतु  यह सभी शब्द इसके पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं ! 

परीक्षा में आप से ऐसे भी प्रश्न पूछे जाते हैं ! जैसे कि इनमें से कौन सा निमित्त का पर्यायवाची शब्द नहीं है ! तो आपको यह सभी पर्यायवाची शब्द याद होनी चाहिए ! इसके अलावा आप से मकसद किसका पर्यायवाची शब्द होता है तो आपको यह पता होगा कि यह निमित्त का पर्यायवाची शब्द होता है !

निमित्त के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग

Nimitt ke paryayvachi shabdon ka Vakya mein prayog आप कुछ इस प्रकार से कर सकते हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं !

  • अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपका एक लक्ष्य होना चाहिए !
  • किसी कार्य को करने का एक उद्देश्य होता है !
  • निमित्त का पर्यायवाची शब्द प्रयोजन होता है !
  • किसी कार्य को करने से पहले आपको एक उद्देश्य निर्धारित करना होता है ! तभी आपको सफलता मिलती है ! 
  • ध्येय आईएएस कोचिंग जिसकी एक शाखा उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी है !
  • हिंदी सिनेमा की एक्शन ड्रामा मूवी मकसद जो की 1984 में आई थी !
  • कोई भी काव्य किस उद्देश्य से लिखा गया है यह प्रयोजन का अर्थ होता है !

ना वर्ण के महत्वपूर्ण 10 पर्यायवाची शब्द

  • निमित्त का पर्यायवाची शब्द-उद्देश्य, प्रयोजन, लक्ष्य, ध्येय, मकसद, हेतु 
  • निद्रालु का पर्यायवाची शब्द– निद्राप्रवण, तंद्रालु, निंदासा, ऊँघना
  • नर का पर्यायवाची शब्द – मानस, मनुष्य ,मनुज ,पुरुष, जन 
  • निराहार का पर्यायवाची शब्द-उपवास, व्रत, अनशन, फाका, लंघन
  • निदर्शन का पर्यायवाची शब्द– दृष्टांत, मिसाल, नजीर, नमूना, उद्धरण
  • नदी का पर्यायवाची शब्द– सरिता,तरंगिणी ,लहरी ,अपगा, लरमाला 
  • नयन का पर्यायवाची शब्द-आँख, नेत्र, लोचन, चक्षु 
  • नारी का पर्यायवाची शब्द-स्त्री, वनिता, महिला, औरत
  • नभचर का पर्यायवाची शब्द-खग,पक्षी, विहग, अण्डज 
  • नागर का पर्यायवाची शब्द-चतुर,सयाना, चालाक, गुणी
  • नाग का पर्यायवाची शब्द-हाथी, गज, मतंग, करि

इसे भी पढ़ें : पर्यायवाची शब्दों से संबंधित लेख

Hindi mein nimitt ka paryayvachi shabd क्या होता है ?

हिंदी में निमित्त का पर्यायवाची शब्द उद्देश्य, प्रयोजन, लक्ष्य, ध्येय, मकसद, हेतु आदि शब्द होते हैं !

उद्देश्य किसका पर्यायवाची शब्द है ?

उद्देश्य, Nimitt Ka Paryayvachi Shabd होता है !

Nimitt ke teen paryayvachi  क्या होते हैं ?

निमित्त के तीन पर्यायवाची शब्द प्रयोजन, लक्ष्य, ध्येय आदि होते हैं !

प्रयोजन के पर्यायवाची शब्द क्या होते हैं ?

प्रयोजन के पर्यायवाची शब्द निमित्त, उद्देश्य, प्रयोजन, लक्ष्य, ध्येय आदि सभी शब्द इसके हिंदी में पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं !

निमित्त का विलोम क्या होता है ?

निमित्त का विलोम अविश्वास या अनादर होता है !

मकसद किसका पर्यायवाची शब्द होता है ?

मकसद ,Nimitt Ka Paryayvachi Shabd होता है इसके अन्य पर्यायवाची शब्द उद्देश्य, प्रयोजन, लक्ष्य, ध्येय, हेतु होते हैं !

पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं ?

पर्यायवाची शब्द समान अर्थ रखने वाले शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहा जाता है ! क्योंकि उनके अर्थ में समानता तो रहती है ! परंतु इनका वाक्य में प्रयोग विभिन्न प्रकार से किया जाता है ! पर्यायवाची शब्द तीन प्रकार के होते हैं !

4 thoughts on “Nimitt Ka Paryayvachi Shabd : जाने अर्थ और वाक्य प्रयोग”

Leave a Comment