Pravidhik Sahayak Group C New vacancy 2024 : क्या होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता 

उत्तर प्रदेश सरकार की कृषि विभाग के द्वारा Pravidhik Sahayak Group C New vacancy 2024 की जा रही है ! प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के 3446 पदों पर होगी भर्ती ! इन पदों पर 1 मई 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ! वहीं बात करें आवेदन के अंतिम तिथि की तो 31 मई 2024 निर्धारित की गई है ! 

इसके तहत आवेदन करने वाले छात्र या छात्र की आयु सीमा क्या है ! तो आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए ! इसके साथ ही UPSSSC Pravidhik Sahayak Group C new vacancy 2024 online apply करने के लिए आपको ₹25 का शुल्क देना होगा ! आप इसके Adhin Pravidhik Sahayak Group C New vacancy 2024 के आवेदन upsssc.gov.in से कर पाएंगे ! 

Pravidhik Sahayak Group C New vacancy 2024

Uttar Pradesh adhinasth Seva Chayan Aayog के द्वारा प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के 3446 पदों पर नई भर्ती की घोषणा की गई है ! इसके आवेदन 1 मई 2024 से शुरू होंगे आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2024 निर्धारित की गई है ! 

UPSSSC Pravidhik Sahayak Group C new vacancy 2024

आज इस लेख के माध्यम से UPSSSC के द्वारा निकाली गई Pravidhik Sahayak Group C New vacancy 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे ! कि इसके आवेदन करने वाले व्यक्तियों की आयु सीमा क्या निर्धारित की गई है ! इसके साथ-साथ शैक्षणिक योग्यता क्या है इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे !

अधीन प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के लिए पात्रता

अगर आप अधीन प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ पत्रताएं या योग्यता होनी आवश्यक है ! तभी आप Pravidhik Sahayak Group C New vacancy 2024 Online registration कर पाएंगे ! यह शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार से है !

  • आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त संस्थानया विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक होना आवश्यक है !
  • इसी के समक्ष बीएससी ऑनर्स कृषि के छात्र आवेदन कर पाएंगे
  • बीएससी उद्यान या बीएससी ऑनर्स उद्यान के छात्र
  • बीएससी फॉरेस्ट्री ,बीएससी ऑनर्स फॉरेस्ट्री के छात्र
  • बीटेक कृषि अभियंत्रण
  • कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से दी जाने वाली बीएससी गृह विज्ञान के छात्र
  • इसके साथ ही कंप्यूटर साइंस में 4 वर्षीए उपाधि होना भी आवश्यक है ! 

यह सभी पत्रताएं होने पर ही आप अधीन प्राविधिक सहायक ग्रुप सी ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे !

प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के आवेदन के लिए आयु सीमा

बात करें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा निकाली गई Pravidhik Sahayak Group C New vacancy 2024 के पदों के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा क्या निर्धारित की गई है ! प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के पदों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है !अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों के लिए सरकार के द्वारा श्रेणी बार उन्हें आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएग ! 

प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के लिए तैयारी कैसे करें

अगर आप भी प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के लिए आवेदन करना चाहते हैं ! इसके बाद आप यह जानना चाहते हैं कि प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के लिए कैसे तैयारी करें ! तो आज इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे की क्या तैयारी की जानी चाहिए !

  • सर्वप्रथम आपको प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के सिलेबस को अच्छी तरह से देख लेना होगा !
  • उस सिलेबस के अनुसार ही आपको पढ़ाई करनी होगी !
  • इसके साथ ही आपको उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पिछले सालों के पेपर जिन्हें लोग प्रीवियस ईयर पेपर कहते हैं उन्हें खरीदना होगा !
  • आपको उन पेपरो का सही तरह से अध्ययन करना होगा कि उन परीक्षाओं में किस प्रकार से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा प्रश्नों को पूछा जाता है !
  • फिर आपको यह देखना होगा कि आप किन-किन विषयों में और कौन-कौन से टॉपिक आपको अच्छी तरह से आते हैं ! कौन-कौन से टॉपिक आपको नहीं आते हैं !
  • जो टॉपिक आपको सबसे अच्छी तरह से आते हैं उन्हें आपको थोड़ा कम समय देना होगा ! जो टॉपिक आपको नहीं आते हैं उनके लिए आपको समय निकालना होगा और आप कहीं से भी जैसे कि यूट्यूब के माध्यम से या अन्य कोई भी प्लेटफार्म हो उसके माध्यम से उन विषयों को अच्छी तरह से पढ़ना होगा !
  • अगर आप यह सभी तरीकों को अपनाते हैं तो आप अवश्य प्राविधिक सहायक ग्रुप सी जॉब्स 2024 के लिए एक सीट अवश्य पक्की करवा पाएंगे ! अपना उज्जवल भविष्य बना पाएंगे !

इसे भी पढ़ें : पर्यायवाची शब्द शब्दों से संबंधित लेख

उत्तर प्रदेश प्राविधिक सहायक ग्रुप सीके आवेदन कब से शुरू होंगे ?

Uttar Pradesh pravidhik Sahayak Group C के आवेदन 1 में 2024 से शुरू होंगे !

UPSSSC Pravidhik Sahayak group C 2024 के कितने पदों पर होगी भर्ती ?

प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के 3446 पदों पर होगी भर्ती !

प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि क्या है ?

अधीन प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 में 2024 निर्धारित की गई है ! इसके संशोधन आप 7 जून 2024 तक कर पाएंगे !

Pravidhik Sahayak group C jobs 2024 के आवेदन के लिए ऑफिशल वेबसाइट क्या है ?

प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के आवेदन के लिए ऑफिशल वेबसाइट upsssc.gov.in है !

कौन से लोग प्रादेशिक सहायक ग्रुप सी के लिए आवेदन कर पाएंगे ?

किसी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक या उसके समक्ष होना आवश्यक है वहीं छात्र प्रादेशिक सहायक ग्रुप सी के लिए आवेदन कर पाएंगे !

Leave a Comment