आज हमें इस लेख में Surya ke paryayvachi shabd के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करूंगा ! की कौन-कौन से सूर्य के पर्यायवाची शब्द होते हैं ! सूर्य के पर्यायवाची शब्द
- रवि
- भानु
- दिनकर
- दिवाकर
- भास्कर
- कमलबन्धु
- दिनमणि
- चण्डांशु
- हंस
- तेजोराशि
- प्रभाकर
- सविता
- पतंग
- आदित्य
- अक्र
आदि शब्द Surya ke paryayvachi shabd होते हैं ! लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आपकी परीक्षा में Surya ke paryayvachi shabd पूछा जाए ! आपसे दिनकर किसका पर्यायवाची शब्द है यह भी पूछा जा सकता है ! तो आपको इन सभी पर्यायवाची शब्दों को अच्छी तरह से याद रखना होगा !
सूर्य के कौन-कौन से पर्यायवाची शब्द होते हैं
Surya ke paryayvachi shabd दिवाकर, भास्कर, प्रभाकर, सविता,रवि, भानु, दिनकर, पतंग, आदित्य,चण्डांशु, हंस, तेजोराशि, अक्र, कमलबन्धु, दिनमणि आदि सभी शब्द सूर्य के पर्यायवाची शब्द होते हैं ! यह सभी शब्द आपकी आगामी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं ! इसके साथ ही आपको इन दिए हुए पर्यायवाची शब्दों में से किसी एक शब्द को लेकर भी पर्यायवाची शब्द पूछा जा सकता है !
आप से रवि किसका पर्यायवाची शब्द है यह भी पूछा जा सकता है ! तो आपको यह उत्तर देना होगा कि यह भी तो Surya ka paryayvachi shabd होता है ! इसी तरह से हंस किसका पर्यायवाची शब्द होता है ! तो भी इसका उत्तर सूर्य ही होगा ! क्योंकि यह भी तो Surya ke paryayvachi shabd है ! इसी वजह से सूर्य के जितने भी पर्यायवाची शब्द होते हैं उन सभी पर्यायवाची शब्दों को आपको याद रखना होगा
स से शुरू होने वाले कुछ महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द
इस लेख में जिस प्रकार से हमने Surya ke paryayvachi shabd को जाना है ! हम सा से शुरू होने वाले कुछ महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्दों पर चर्चा करेंगे ! जो की आपके आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द हैं ! इन्हें याद कर लेने से आप परीक्षाओं में अच्छी अंक ला सकते हैं ! यह कुछ महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द इस प्रकार से हैं !
- सर्प के पर्यायवाची शब्द– अहि, भुजंग, मणिधर, फणिधर, विषधर, व्याल, फणी, उरग, नाग, सांप, सरीसृप, द्विजि
- समूह के पर्यायवाची शब्द– निकर, समुदाय, वृन्द, गण, संघ, पुन्ज, कलाप, दल, झुण्ड, मण्डली, टोली, जत्था, राशि, निकाय, संगठन
- सरस्वती के पर्यायवाची शब्द– भारती, शारदा, वीणा, गिरा, भाषा, ब्राह्मी, वीणापति, वागीश, महाश्वेता,
- सोना के पर्यायवाची शब्द– स्वर्ण, हाटक, कनक, हिरण्य, हेम, जातरूप, चामीकर, सुवर्ण, पुष्कल,
- सिंह के पर्यायवाची शब्द– शार्दूल, हरि, केहरि, केशरी, मृगराज, मृगेन्द्र, वनराज, व्याघ्र, केशी, पुण्डरीक,वनहरि, मृगारि, शेर, बाहुबल, नाहर, चित्रक
- सुबोध के पर्यायवाची शब्द- सरल, आसान, सुगम, बोधगम्य सुविधा- सहूलियत, सुगमता, सुभीता, आसानी
- सारंग के पर्यायवाची शब्द– सिंह, हाथी, कोयल, कामदेव, मृगा
- सुन्दर के पर्यायवाची शब्द-मनोहर, मनोरम, रम्य, रुचिर, रमणीक, रमणीय, चारु, ललित, ललाम, कलित, कमनीय, मोहक, मनोज, मनभावन, खूबसूरत
- सीता के पर्यायवाची शब्द– भूमिजा, वैदेही, जनककिशोरी, जनकतनया, जानकी, रामप्रिया, जनकसुतासमुद्र के पर्यायवाची शब्द- सिन्धु, सागर, जलधि, उदधि, पारावार, नदीश, पयोनिधि, रत्नाकर, अर्णव, नीरनिधि, वारिधि, जलधाम, नीरधि, वारीश
सूर्य के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग
आज इस लेख में हम Surya ke paryayvachi shabd का वाक्य में प्रयोग करके बताएंगे ! कि किस प्रकार से आप सूर्य के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग कर सकते हैं ! Surya ke paryayvachi shabd रवि, भानु, दिनकर, दिवाकर, भास्कर, प्रभाकर, सविता, पतंग, आदित्य, अक्र, कमलबन्धु, दिनमणि, चण्डांशु, हंस, तेजोराशि आदि होते हैं ! इनमें से कुछ शब्दों के वाक्य में प्रयोग करके बताएंगे जो कि इस प्रकार से हैं
- सविता एक खूबसूरत कन्या है
- आदित्य बहुत ही ईमानदार व्यक्ति है
- रवि और भानू दोनों भाई हैं लेकिन रवि छोटा है और भानू बड़ा भाई है
- यह सफेद हंस देखने में कितना मनमोहक लगता है
- यह खबर भास्कर अखबार में प्रकाशित हुई
- आकाश में अनेक पतंग उड़ रही हैं
- दिवाकर बहुत ही मेहनती व्यक्ति है
इसी प्रकार से आप Surya ke paryayvachi shabd का वाक्य में प्रयोग कर सकते हैं ! मैंने कुछ सूर्य के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग करके जानकारी प्रदान की ! आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप सभी सूर्य के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग करके वाक्य बनाएं !
सूर्य का इतिहास History of sun
जिस प्रकार से हमने Surya ke paryayvachi shabd को जाना है ! सूर्य के इतिहास की बात करें तो इसकी अनेक सवाल उठाते हैं ! कि सूर्य का अर्थ क्या होता है ! सूर्य का असली नाम क्या है ! सूर्य की बेटी का नाम क्या है ! सूर्य के पुत्र का नाम क्या है और सूर्य की पत्नी का नाम क्या है ! तो इस लेख सेहम इन सभीक्वेश्चनों के उत्तर देंगे
बात करें सूर्य की पुत्री का क्या नाम था तो सूर्य देव की दो बेटी थी जिनमें से एक का नाम कालिंद्री थाऔर दूसरी का नाम भद्रआ था और सूर्य के पुत्र का नाम मनु को माना जाता है ! सूर्य एक तारा है जिसके चारों तरफ पृथ्वी और सौरमंडल के अन्य ग्रह घूमते हैं ! इसके साथ ही सूर्य हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा पिंड भी है ! सूर्य का विकास 13 लाख किलोमीटर है ! जो कि पृथ्वी से लगभग 109 गुना अधिक है ! सूर्य हाइड्रोजन और हीलियम गैसों का एक गोल है !
पर्यायवाची से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण आर्टिकल
- अग्नि के पर्यायवाची शब्द
- आकाश के पर्यायवाची शब्द
- पत्नी के पर्यायवाची शब्द
- कमल के पर्यायवाची शब्द
- पक्षी के पर्यायवाची शब्द
सूर्य को अंग्रेजी में क्या कहते हैं ?
सूर्य को अंग्रेजी में हम सन SUN कहते हैं जो एक तारा है !
सूर्य का अर्थ क्या होता है ?
सूर्य का अर्थ पुत्र अथवा बेटा होता है !
आदित्य किसका एक पर्यायवाची शब्द है !
आदित्य सूर्य का ही एक पर्यायवाची शब्द है !
सूर्य का सही या असली नाम क्या है ?
सूर्य का सही या असली नाम आदित्य है इसके अलावा भी हम इसके पर्यायवाची शब्दों को ही इसके अनेक नाम से जानते हैं !
दिवाकर किसका एक पर्यायवाची शब्द है ?
दिवाकर सूर्य का एक पर्यायवाची शब्द है !
भानु किसका एक पर्यायवाची शब्द है ?
भानु सूर्य का ही एक पर्यायवाची शब्द है ! इसके साथ ही इसके कुछ पर्यायवाची शब्द रवि, दिनकर, दिवाकर, भास्कर, प्रभाकर, सविता, पतंग, आदित्य, अक्र, कमलबन्धु, दिनमणि, चण्डांशु, हंस यह भी होते हैं !
2 thoughts on “Surya ke paryayvachi shabd : Best 10 पर्यायवाची शब्द”